The second half of IPL 2021 has started from Sunday, 19 September, so far two matches have been played and both matches have been spectacular, now on the third day, the team of Delhi Capitals, who performed amazingly in the first half of IPL, Sunrisers Hyderabad on 22 September. In the first half of IPL 2021, Delhi Capitals won six out of eight matches and were at number one in the points table, but Chennai won the first match of the second half. But the points have gone to the top of the table, in the second half, Delhi's first match is with Sunrisers Hyderabad.
रविवार से 19 सितंबर से आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ का आगाज़ हो चुका है, अब तक दो मुकाबले खेले गए और दोनों ही मुकाबले शानदार हुए अब तीसरे दिन आईपीएल के पहले हाफ में कमाल का प्रदर्शन करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम 22 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दूसरे हाफ में अपने अभियान का आगाज़ करेगी, आईपीएल 2021 के पहले हाफ में दिल्ली कैपिटल्स ने आठ मैचों में से छह मैचों में जीत दर्ज की और वो प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर थी, लेकिन चेन्नई ने दूसरे हाफ के पहले मैच को जीत पर प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर चली गई है, दूसरे हाफ में दिल्ली का पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से है, आईये जानते है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन।
#IPL2021 #DCvsSRH #PlayingXI